म्हारो हेलो सुनो जी मतदाता, वोट करो भारत भाग्य विधाता- तिवारी

बून्दी। लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा आम चुनाव 26 अप्रैल शुक्रवार को बड़े उत्साह से मनाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदारा एवं जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के साथ विभिन्न अधिकारियों ने सभी मतदाताओं से विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है। इसी क्रम में लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को शहर के गुरु नानक कॉलोनी स्थित आरकेडिया अकैडमी के नन्हे कब स्काउट ने इलेक्शन आइकन को आमंत्रित कर हेलाटोली के रूप में मतदान जागृति हेतु नाटक मंचन किया, जागरूकता मार्च निकाला एवं घर-घर जाकर लोगों को वोट जरूर देने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के  मुंह से हमारे भविष्य के लिए आप मतदान जरूर करें यह सुनकर सभी मतदाताओं ने भावुक होकर उत्साह से  मतदान का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर स्वयं इलेक्शन आइकॉन ने गुरु नानक कॉलोनी ट्रक यूनियन बायपास रोड पर घर-घर संपर्क कर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया। श्यानी बुआ, कैंपस एंबेसडर अक्षरा गौतम, सिद्धि नामा, आरोही राठौर, मत योग संयोजक भूपेंद्र योगी ने अपने-अपने स्थानीय क्षेत्र में हेलाटोली के रूप में व्यक्तियों को मतदान हेतु प्रेरित किया। 

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोगों को जगाने के लिए हेलाटोली का गठन किया गया है उसी तर्ज पर स्काउट के नन्हें बालकों के हाथ में मेरे भविष्य के लिए आज आप मतदान जरूर करें, यूर वोट माय फ्यूचर चेतनाकारी नारों की तख्तियों के साथ यह आयोजन किया गया। संस्था प्रधान शिल्पा भार्गव एवं प्रबंधक सीमा सिंह के निर्देशन में स्काउट गाइड प्रभारी निर्मला गौड ने जागरूकता कार्यक्रम को संयोजित किया। स्काउट बालक आरव गौतम, प्रसंग शर्मा, मितांश शर्मा, नियोर शर्मा, लविश पंचोली, जयवर्धन, नित्यांत शर्मा, काविश बुलीवाल, आरव श्रृंगी, लक्ष्य जांगिड़ व देव शर्मा की टीम ने कड़ी धूप में पूरे उत्साह से घर-घर जाकर दरवाजा बजाया और कहा के चाहे सर्दी गर्मी बरसात या सर दर्द जुखाम बुखार हो हमारा निवेदन स्वीकार करें मतदान जरूर करें। मार्ग में उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर पीठ थपथपाकर नन्हे बच्चों का उत्साह बढ़ाया और मतदान करने का संकल्प दोहराया। इलेक्शन आइकॉन सर्वेश तिवारी ने स्वयं स्काउट दल के साथ जनसंपर्क कर लोगों से मतदान का आवाहन किया उन्होंने मतदाताओं से कहा कि हमारे हेले बुलावे का मान रखना वोट डालने जरूर जाना। टोली का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता शाहिद ने किया उन्होंने लोगों से कहा कि म्हारो हेलो सुनो जी मतदाता, वोट जरूर करज्यो भारत का भाग्य विधाता। प्रबंधक सीमा सिंह ने आभार प्रकट किया। 

बच्चो ने लिखे मतदाताओं के नाम भावुक पत्र 

बच्चों द्वारा  वोटर्स के नाम लिखें गए श्रेष्ठतम पत्रों की पुस्तक “बच्चों की पाती मतदाताओं के नाम” की प्रतियां भेंटकर सामाजिक कार्यकर्ता व लेखिका रेखा शर्मा ने आमजन से वोटिंग के प्रति उदासीनता छोड़कर मतदान की अपील की। रेखा शर्मा ने इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी सहित, महिला अधिकारीता विभाग के सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर कुमार शर्मा, सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार, सीओ गाइड मधु कुमारी महावर, कैंपस एंबेसडर अक्षरा गौतम एवं सिद्ध नामा को पुस्तक भेंट की।