बूंदी हित में की जा रही श्री राम कथा में पधार कर पुण्य लाभ कमाए

बून्दी। हनुमान धर्मशाला मैं चल रही श्री राम कथा के पांचवें दिन श्री राम सीता विवाह के प्रसंग पर व्यास पीठ श्री राधे राधे महाराज ने काफी विस्तार से वर्णन किया। इस मौके पर भजनों पर महिलाएं एवं श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।  कथा आयोजन समिति के संयोजक प्रवीण नामा ने बताया कि 20 अप्रैल को भूतेश्वर महादेव से कलश यात्रा प्रारंभ होकर हनुमान धर्मशाला पहुंची उसके पश्चात व्यास पीठ पर विराजमान श्री राधे राधे महाराज ने वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान से कथा प्रारंभ की। कथा प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 4:30 बजे तक नियमित चल रही है। 23 अप्रैल गुरुवार को हनुमान मंदिर पर छप्पन भोग का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। श्री राम कथा मंदिर विकास समिति एवं श्रद्धालुओं के जन सहयोग से किया जा रहा है। मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष अशोक डिंगल, महामंत्री भंवर सिंह, कोषाध्यक्ष भगवत सिंह कुशवाह, राहुल जैन, सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक राम कथा में विशेष सहयोग दे रहे हैं। आयोजन समिति के संयोजक प्रवीण नामा, उनकी धर्मपत्नी अनीता नामा द्वारा राम कथा में व्यवस्था की जा रही है तथा प्रतिदिन विभिन्न प्रकार से आइसक्रीम, शीतल पेय तथा पंचमेवा सहित मेवा मिष्ठान का प्रसाद वितरित किया जा रहा है तथा दोनों ने बूंदी के सभी भक्त जनों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि जनहित एवं बूंदी हित में की जा रही श्री राम कथा में पधार कर पुण्य लाभ कमाए एवं प्रसाद प्राप्त करें।