अग्नि से होने वाली दुर्घटना से संबंधित बचाव व उपचार के बारे में बताया

रावतभाटा(शिव सिंह चौहान)। 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता हैं। इसके तहत नगरपालिका अग्निशमन विभाग द्वारा जगह-जगह जाकर रियाशी एरिया, शहरी क्षेत्र, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, शैक्षणिक संस्थानों में जाकर अग्नि से होने वाली दुर्घटना और इसके बचाव व उपचार के बारे में जागरूक करना है। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारण बस्ती (बालाराम चौराहे के पास) में नगर पालिका अग्निशमन दल द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत नगरपालिका अग्निशमन टीम द्वारा अग्नि से होने वाली दुर्घटना से संबंधित  बचाव व उपचार के बारे में बताया। जिसमें आग का त्रिभुज व आग लगने के प्रमुख कारण जैसे की आग तीन चीजों से मिलकर बनती है जिसमें तापमान, ऑक्सीजन और जलने वाली वस्तु जब यह तीनों चीज मिल जाती है तब इसमें मॉलिक्यूल चैन रिएक्शन होकर आग लगा शुरू हो जाती है जिसे आग का त्रिभुज कहते हैं। आग के प्रकार ए क्लास कि आग मे लकड़ी ,कागज, कपड़े की आग, बी क्लास की आग में तेल की आग ,सी क्लास की आग में विद्युत की आग, डी क्लास कि आग, धातु की आग (मेटल फायर), के क्लास की आग गैस सिलेंडर में लगी आग, किचन की आग आदि को विस्तृत और व्यक्तिगत रूप से स्कूल के बच्चो को प्रशिक्षण देकर समझाया गया। इसी के साथ आग लगने का कारण व आग बुझाने में सहायक अग्निशामक यंत्र जैसे ब्रांच, बीए सेट, होज पाइप व अग्निशमन क्षेत्र में उपयोग की जाने वाले विभिन्न प्रकार के उपकरणों के बारे में  बताया गया। साथ ही अग्निशमन वाहनों के बारे में भी बताया गया जिसमें वाटर टेंडर, मल्टीपरपज टेंडर, फायर टेंडर, डीसीपी टेंडर, टर्न टेबल, लैडर, फोम टेंडर, रेस्क्यू टेंडर व मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के लिए उपयोग होने वाले वाहनों के बारे में जानकारी दी अग्निशमन वाहनों का आग के अनुसार व रिस्कयू करने के कार्य में उपयोग किया जाता हैं, स्वयं की सुरक्षा के लिए पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट) का उपयोग करना चाहिए। छात्रों को अग्नि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को किस प्रकार दुर्घटना स्थल से फायरमैन लिफ्ट द्वारा बाहर लाया जाता है कैसे उसका प्राथमिक उपचार किया जाता हैं इसमें तिकोनी पट्टिया और एकल हाथ ,तीन हाथ, हाथों से चेयर बनाकर घायल व्यक्ति को लेकर जाना, आग से मूर्छित हुए व्यक्ति का रेस्क्यू करना आग बुझाने से बेहतर है, आग की रोकथाम करना, अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें इस अग्नि सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के मौके पर नगर पालिका टीम में राजेश जयपाल, नरपत, गुलफशा खान, साधना कवर, नजीर खान, साहिल खान, राहुल बिजोलिया व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अध्यापक व छात्र मौजूद रहे।