वार्षिक मेले को लेकर तीर्थ क्षेत्र पर सजावट व रोशनी की तैयारी

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। कस्बे के दिगंबर जैन पारसनाथ तपोदय तीर्थ क्षेत्र पर भगवान पारसनाथ के केवल ज्ञान दिवस पर शुक्रवार को वार्षिक मेले का आयोजन किया जाएगा। वार्षिक मेले को लेकर तीर्थ क्षेत्र पर सजावट व रोशनी की तैयारी चल रही हैं। इस दौरान दिगंबर जैन मुनि सुप्रभ सागर जी महाराज के सानिध्य में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न होंगे। तीर्थ क्षेत्र कमेटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः 7 बजे बड़े बाबा मंदिर में शांति धारा अभिषेक, 7:30 बजे भगवान पारसनाथ की केवल ज्ञानस्थली पर सामूहिक पूजन, प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण, दोपहर 1:00 बजे तीर्थ क्षेत्र कमेटी का खुला अधिवेशन, 2:00 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह, दोपहर 2:30 बजे दिगंबर जैन मुनि सुप्रभ सागर महाराज के मंगल प्रवचन होंगे। 3 बजे भीलवाड़ा के पंकज जैन एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। सांयकाल 4 बजे केवल ज्ञानस्थली पर गगन बिहारी पारसनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक का कार्यक्रम संपन्न होगा। साथ ही भक्तामर आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। 28 मार्च प्रातः 7 बजे दिगंबर जैन मुनि सुप्रभ सागर महाराज का बिजौलियां में मंगल प्रवेश होगा और तीर्थ क्षेत्र पर पहुंचेंगे।