किसानों के कृषि यंत्रों का चोरी होने सिलसिला जारी

नमाना रोड(देवलाल गुर्जर)। तालेड़ा थाना क्षेत्र में किसानों के खेतों से मोटर पंप, केबल, तांबे का तार किसानों के कृषि यंत्रों का चोरी होने सिलसिला थमनें का नाम नहीं ले रहा है। हालही में लालपुर गांव में होलिका दहन के दिन रात्रि को आधा दर्जन से भी ज्यादा किसानों के खेतों से मोटर पंप, केवल, मीटर, तांबे का तार 2 लाख तक का चोरी होना पाया गया। घटना की रिपोर्ट आधा दर्जन किसानों बुधवार को तालेड़ा थाने दी है।

इन किसानों ने चोरी रिपोर्ट दी गबुरलाल मीणा, सत्यनारायण मीणा, गिरिराज मीणा, मोढूलाल मीणा, लटूरलाल मीणा, हेमराज मीणा, गंगाराम मेहरा, रंगलाल मेहरा, शंकर लाल नागर कराड का बरधा आदि किसानों ने बताया कि 3 माह से लगातार चोरी होने का सिलसिला ज़ारी है तालेड़ा थाना गंभीर नहीं है इस कारण चोरों के होंसले बुलंद है।

एक मांह पहले ठीकरीया चारणान, कराड का बरधा एवं दस दिन पहले खानखेडा गांव में भी चोरी हुई है। चोरीया होने का सिलसिला लगातार जारी है जबकि आज दिन तक कोई चोर पकड़ में नहीं आया है।

लगातार तालेड़ा थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों मैं पुलिस गंभीरता नहीं दिख रही जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं किसानों में रोश व्याप्त है।