धूमधाम से निकली बजरंग सेना मेवाड़ की शोभायात्रा

उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा पिछले 13 वर्षों से हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है उसी क्रमानुसार आज सोमवार को  कार्यालय टाउन हॉल से शोभायात्रा प्रारंभ होकर बापू बाजार, अस्थल मंदिर, मंडी संतोषी माता मंदिर, भडभूजा घाटी, घंटाघर, मोती चौहाटा, हाथीपोल, अश्वनी बाजार, देहली गेट, बैंक तिराया होते हुए बजरंग सेना मेवाड़ कार्यालय लिंक रोड पर संपन्न हुई, उसके उपरांत भोजन प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मातृशक्ति की बहने विशेष परिधान में सजी-धजी एवं भक्ति गीतों को नाचते हुए चल रही थी ,अखाड़ा के पहलवान प्रदर्शन कर रहे थे। कार्यक्रम में विशेष कर प्रभु श्री राम की अयोध्या की प्रतिमा का स्वरूप, राम परिवार, हनुमान जी महाराज, कल्लाजी बावजी, श्री सोनाणा वीर खेतलाजी, नागेश्वरी माता, सगसजी बावजी, जगन्नाथ स्वामी, भारत माता की महाराणा प्रताप, वीर विक्रमादित्य की झांकियां प्रमुख आदि साथ में चल रही थी कार्यक्रम का प्रारंभ बजरंग सेना मेवाड़ कार्यालय से हनुमान जी महाराज की आरती करने के पश्चात प्रारंभ हुई जिसमें विधायक ताराचंद जैन, संरक्षकडॉक्टर प्रदीप कुमावत, धीरेंद्र सिंह सचान, समाजसेवी जितेंद्र मेनारिया, बलीचा धाम गांदीपति आर पी सिंह आक्वा, भाजपा के प्रेम सिंह शतावत, विप्र सेना प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा, हीरालाल सोनी मेवाड़ क्षत्रिय महासभा रणधीर सिंह चंदेला, सिंधी समाज के हरीश राजानी, राजपूत महासभा संत सिंह भाटी, मेवाड़ राजपूत महासभा हरि सिंह चौहान, हिंदू अन्नपूर्णा माताजी कुंदन चौहान गुर्जर महासभा भूपेंद्र सिंह धाबाई, दिनेश मकवाना, मोहन सिंह राठौड़ संगठन के पदाधिकारी सहित बजरंग सेना मेवाड़ के करणवीर सिंह राठौड़, सुनील कालरा, शिव सिंह सोलंकी, बसंती वैष्णव, एडवोकेट नरेंद्र पंडित, नाथूलाल सेन, एडवोकेट नरेंद्र नागदा, जितेंद्र जैन, कंचन देवी राजपूत, वीणा राजगुरु, दीपक मेनारिया, गोविंद सिंह चौहान, सुरेश मेनारिया, रोशन शर्मा, हरीश भाटिया, महेंद्र सिंह चौहान सहित आदि प्रमुख उपस्थित कार्यक्रम में थे।