मतदान की प्रेरणादायक रंगोली बनाई

रावतभाटा(शिव सिंह चौहान)। विकास अधिकारी विवेक गरासिया के निर्देशानुसार सोमवार को सतरंगी सप्ताह के छठे दिन ऑरेंज कलर में मैं वोट करूंगी तो आगे बढूंगी महिला मार्च की थीम पर भैंसरोड़गढ़ हनुमान मंदिर के द्वार पर मतदान की प्रेरणादायक रंगोली बनाई गई। सहायक विकास अधिकारी लोकेश जैन ने बताया कि बाल विकास अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजबीरी देवी के साथ शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, आईसीडिएस़ विभाग के समस्त महिला कार्मिक उपस्थित रहे। महिला मार्च को प्रिंसिपल सलमा सैयद ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। महिला मार्च को हनुमान मंदिर से भैंसरोड़गढ़ के मध्य में स्थित गांधी चौक में जाकर मतदान के संकल्प के साथ संपन्न किया गया। गांधी चौक में स्वीप कोऑर्डिनेटर ज्योति पंवार, ग्राम विकास अधिकारी दीपिका मीना एलएस मुक्तेश वैष्णव ने मानव श्रृंखला बनवाकर ग्रामीण एवं सभी महिला कार्मियों द्वारा एवं आसपास की दुकानदारों, सब्जी विक्रेता द्वारा विविध नारो के साथ शपथ ग्रहण की गई। कार्यक्रम में पंचायतीराज, आईसीडिएस़, शिक्षा विभाग उपस्थित रहा। ऑरेंज कलर की थीम पर सभी महिलाएं ऑरेंज कलर के परिधान में चुनाव रैली में जब निकली तो खासा उत्साह नजर आया और आमजन भी रैली में शामिल होते गए। सहायक विकास अधिकारी लोकेश जैन ने बताया कि मंगलवार को सातवें और अंतिम दिन लालच पर होगी चोट सोच समझ कर करेंगे वोट की थीम पर दीपदान का कार्यक्रम नगर पालिका रावतभाटा के द्वारा आयोजित किया जाएगा।