बाइक में आग लगने से कर्मचारी का पैर जला

रावतभाटा(शिव सिंह चौहान)। रावतभाटा थानाधिकारी रायसल सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक में पेट्रोल पंप का कैश जमा कराने जा रहे कर्मचारी की बाइक में आग लग गई। घटना में कर्मचारी का पैर जल गया। साथ ही बैग में रखे साढे 8 लाख रुपए भी जल गए। घायल पेट्रोल पंपकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला सोमवार शाम करीब चार बजे का है। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी मोनू मीणा ने बताया कि पेट्रोल पंप पर काम करता है। शाम चार बजे वह पेट्रोल पंप से 8 लाख 85 हजार रुपए की नगदी लेकर साढे 3 किलोमीटर दूर चारभुजा रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा कराने जा रहा था। बैंक से 500 मीटर पहले एनटीसी चौराहे पर बाइक से धुआं निकलने लगा। बाइक रोकने से पहले ही बाइक में आग लग गई, इस दौरान मेरी पैंट ने भी आग पकड़ ली। घबराकर मैं सड़क पर गिर गया। इस दौरान बैग में भी आग लग गई। मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बाइक पर पानी डालकर आग बुझाई। साथ ही नोटों से भरे जलते हुए बैग पर भी पानी डाला। मगर तब तक कुछ नहीं बचा। पेट्रोल पंप के मैनेजर देवेंद्र सिंह चौहान ने मामले की जानकारी रावतभाटा पुलिस को दी। रावतभाटा पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है।