नि:शुल्क विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित

बून्दी(अभिषेक जैन)। बुधवार को चौगान जैन मंदिर बूंदी में श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक (जयंती) महोत्सव समिति 2024 के तत्वाधान में नि:शुल्क विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय बाबूलाल जी स्व. प्रेम देवी हरसोरा की पुण्य स्मृति में पुन्यार्जक परिवार पदम कुमार-गरिमा जी ऋषभ कुमार जी लोकेश- अभिलाष, भव्य, ऋगव, ऋवा हरसोरा (सिलोर वाले) ने किया।

पुन्यार्जक परिवार के साथ शिविर में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों एवं आमंत्रित वरिष्ठ चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ व लैब टेक्नीशियन का सकल जैन समाज बूंदी के अध्यक्ष संजय कुमार जैन एवं पदाधिकारीयों व सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर पगड़ी पहनाकर कर स्वागत अभिनंदन किया गया।

 समारोह को संबोधित करते हुए सकल जैन समाज बूंदी के अध्यक्ष संजय कुमार जैन (एडवोकेट) ने आमजन से इस शिविर का भरपूर लाभ लेने का निवेदन किया। शिविर में डॉक्टर बनेश जैन न्यूरोसर्जन, डॉक्टर अभिषेक सनाढय कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ बीएस मीना मेडिसिन, डॉ शिवानी मीणा गायनी, डॉ जितेंद्र मीणा स्किन, डॉ अरविंद कुमार ऑर्थोपेडिक, डॉ मोहित जैन डेंटिस्ट ने अपनी सेवाएं शिविर में दी‌। शिविर में लगभग 153 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ। गोविंदम लेब बूंदी द्वारा ब्लड, शुगर बीपी आदि की जांच निशुल्क की गई। सकल जैन समाज बूंदी के संरक्षक श्री ओम प्रकाश बड़जात्या द्वारा मंच का संचालन किया गया एवं महामंत्री महावीर कुमार धनोपिया द्वारा आभार प्रकट किया गया। महोत्सव समिति के संयोजक रामविलास जैन एवं संरक्षक त्रिलोक चंद जैन ने आगामी महोत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। एवं सभी समाज के घटकों से सपरिवार से सम्मिलित होने का आग्रह किया।

सकल जैन समाज बूंदी के प्रवक्ता ओम प्रकाश ठग ने बताया कि खंडेलवाल समाज महावीर जयंती महोत्सव समिति संयोजक गुंजन (जैन) बाकलीवाल, रोबिन जैन,लोकेश गोधा का शिविर की व्यवस्थाओं  एवं सुलोचना लुहाड़िया, विमला बड़जात्या, दीपांशी जैन का रजिस्ट्रेशन में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

शिविर समारोह में श्याम सुंदर जैन, विमल भंडारी,BJS के प्रदेश सचिव आदित्य भंडारी, महावीर हरसोरा, संतोष पाटनी, सुमन बाकलीवाल, नवीन गंगवाल, धर्मेंद्र धनोपिया, अनूप खटोड़, प्रताप छाजेड़, प्रकाश महात्मा, सुनील बाकलीवाल, बिरधी चन्द धनोपिया, विनोद कोटिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।

      शिविर में सभी सम्मानित आमंत्रित चिकित्सो का सकल जैन समाज बूंदी एवं पुन्यार्जक परिवार द्वारा मोमेंटो देखकर सम्मान किया गया।